

RGA news
लखनऊ में छावनी परिषद के जनरल अस्पताल में सीजीएचएस की दर पर सेवाएं मुहैया कराएगी निजी फर्म।
लखनऊ में रक्षा मंत्रालय के स्थानीय प्रशासन छावनी परिषद के जनरल अस्पताल में अब पीपीपी मॉडल पर गर्भवतियों के प्रसव नवजात और छोटे बचों के उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रोगियों से अधिक वसूली न हो इसके लिए यहां सीजीएचएस के रेट लागू होंगे।
लखनऊ रक्षा मंत्रालय के स्थानीय प्रशासन छावनी परिषद के जनरल अस्पताल में अब पीपीपी मॉडल पर गर्भवतियों के प्रसव, नवजात और छोटे ब'चों के उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रोगियों से अधिक वसूली न हो इसके लिए यहां सीजीएचएस के रेट लागू होंगे। छावनी परिषद के वैरी बोर्ड में शामिल जीओसी मेजर जनरल राजीव शर्मा और मुख्य अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे विकास कुमार ने पीपीपी मॉडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
छावनी परिषद के सदर जनरल अस्पताल में रोजाना सामान्य दिनों में तीन से चार सौ की ओपीडी होती है। यहां जनरल फिजीशियन के साथ ईएनटी, आंख, चाइल्ड स्पेशलिस्ट , महिला रोग विशेषज्ञ, डेंटल, फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा आयुर्वेद के डाक्टर भी तैनात हैं। अस्पताल में आधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन और लैब भी है। कोरोना के समय जब सदर यूपी का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना तब भी इस अस्पताल के डाक्टरों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। अब परिषद प्रशासन यहां पीपीपी मॉडल पर और सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी कर रहा रहा, जिसके तहत करीब 40 बेड का वार्ड और आपरेशन थियेटर का हिस्सा निजी क्षेत्र को सौपा जाएगा। निजी फर्म इस जगह महिला और ब'चों की ओपीडी व गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा देगी। इमरजेंसी में किसी हादसे में घायल रोगियों के लिए भी 24 घंटे उपचार मिलेगा। डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ निजी फर्म के होंगे। भर्ती मरीजों से जो शुल्क लिया जाएगा, उसका करीब 20 फीसद हिस्सा छावनी परिषद प्रशासन को आय के रूप में मिलेगा। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी विकास कुमार बताते हैं कि पीपीपी मॉडल से उन महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो आसपास के इलाकों से आकर यहां अपने शुरू के कई माह तक सारे प्रारंभिक उपचार तो कराती हैं, लेकिन जब मामला आपरेशन से डिलीवरी की बात होती है तब हमारे पास मौजूदा संसाधनों की कमी से उनको दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है। अब प्राइवेट अस्पतालों से बेहद कम दर पर हम यह सुविधा अपने यहां मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द हमारे पास अल्ट्रासाउंड मशीन भी होगी।