![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-arresting_21718681.jpg)
RGA news
स्कूटी चुरा कर नंबर प्लेट डाल डिग्गी में छिपाया, पुलिस ने बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया
शॉपिंग माल के सामने से चोरों ने स्कूटी चुराने के बाद उसका नंबर प्लेट निकाल कर डिग्गी में डाल दिया। जिससे चोरी की गई स्कूटी की पहचान नहीं की जा सके। जबकि पुलिस ने दो दिन के अंदर सुरागकशी करके चोरी की स्कूटी सहित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया ह
हल्द्वानी,शॉपिंग माल के सामने से चोरों ने स्कूटी चुराने के बाद उसका नंबर प्लेट निकाल कर डिग्गी में डाल दिया। जिससे चोरी की गई स्कूटी की पहचान नहीं की जा सके। जबकि पुलिस ने दो दिन के अंदर सुरागकशी करके चोरी की स्कूटी सहित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिठौरिया निवासी युगल किशोर पांडेय ने छह जून की सुबह मुखानी थाने पहुंचकर स्कूटी चोरी के बारे में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि पांच जून सुबह 11 बजे उनकी स्कूटी संख्या यूके 04 एडी 2072 ऊंचापुल रोड शॉपिंग माल के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोरों ने मौके से चोरी कर लिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर स्कूटी तलाश करनी शुरू कर दी।
मुखानी थाने की ओर से मामले की जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई। जिसमें उप निरीक्षक धरम सिंह, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल नरेंद्र राणा ने सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय स्तर पर पूछताछ के जरिये मामले की जांच शुरू की। जिसमें कटघरिया-हैड़ाखान मार्ग से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली गई। जिसमें स्कूटी के दोनों नंबर प्लेट डिग्गी में रखे हुए मिल गए।
इस दौरान पुलिस को इंदर पाल उर्फ गुड्डू निवासी गणपति बिहार थाना मुखानी व मूल निवासी रामनगर तथा थान सिंह अधिकारी निवासी पनियाली कटघरिया थाना मुखानी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित इससे पहले भी तीन बार विभिन्न मुकदमों में जेल जा चुके हैं।