RGA news
कांग्रेस विधायक ने वनमंत्री का मंत्रालय बदलने की मांग की
विश्नोई ने समय-समय पर विभागीय बैठक और टाइगर रिजर्व की समीक्षा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं सरिस्का मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का दौरा कर के आया हूं । भरत सिंह ऐसा पत्र क्यों लिख रहे हैं ये तो वे ही बता सकते हैं।
जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई का मंत्रालय बदलने की मांग की है। भरत सिंह का कहना है कि विश्नोई की वन और वन्यजीवों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मंत्री वन्यजीवों और वनों की कोई चिंता नहीं करते। उन्हे ऐसा मंत्रालय दे दिया जाए, जिसमें उनकी दिलचस्पी हो।
भरत सिंह ने विश्नोई पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पद खाली हैं। विश्नोई की योग्यता को देखते हुए उन्हे उप मुख्यमंत्री अथवा गृहमंत्री बना दिया जाए, जिससे वे खुश रहें । भरत सिंह स्टेट वाइल्ड लाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि वनमंत्री ढ़ाई साल में कभी भी किसी टाइगर रिजर्व और सेंचूरी में निरीक्षण करने नहीं गए। उधर विश्नोई ने समय-समय पर विभागीय बैठक और टाइगर रिजर्व की समीक्षा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं सरिस्का, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का दौरा कर के आया हूं । भरत सिंह ऐसा पत्र क्यों लिख रहे हैं, ये तो वे ही बता सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भरत सिंह इससे पहले अवैध खनन और बजरी माफियाओं से मिलीभगत को लेकर खानमंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साध चुके हैं। वे भाया के खिलाफ कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। भरत सिंह कई बार अधिकारियों के खिलाफ भी सार्वजनिक टिप्पणी कर चुके हैं।