एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से सीएम शिवराज कल करेंगे संवाद

harshita's picture

RGA news

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

भोपाल, कोरोना काल में विद्यार्थियों को विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। खासतौर पर बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद होने से उनकी मन:स्‍थिति पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वर्चुअल रूप से यह संवाद कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। इसमें प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों के दसवीं व बारहवी कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितयों को देखते हुए विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थियों की परेशानियों को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से एक लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents या गया है, जिस पर क्‍लिक कर विद्यार्थी व शिक्षक ऑनलाइन संवाद के लिए जुड़ सकेंगे।

आदेश में लिखा है कि जिन जिलों के विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे, वहां के विद्यार्थियों को जिले के एनआइसी कक्ष में बुधवार को समय पर उपस्थित होने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभाग के सभी अधिकारी भी अपने जिलों के एनआइसी कक्ष में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्‍चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.