![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-crime_in_agra_21718995.jpg)
RGA news
रमाडा टोल टैक्स पर चोरों द्वारा कार का टोल टैक्स कटाने की पुष्टि हुई।,
ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र का मामला। होटल के सामने खड़ी कार को ले भागे चोर। सोमवार की सुबह पांच बजे कार को गाय पाकर स्टाफ ने मैनेजर ने को सूचना दी।
आगरा,आगरा के एक होटल के सामने खड़ी कार को सोमवार की आधी रात को चोर ले भागे। उनकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चाेर कार से आए थे। उनका एक साथी कार से उतरा, होटल के सामने खड़ी कार लेकर भाग गया।
मामला ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र स्थित होटल ईस्ट गेट का है। ताजगंज के करबना गांव निवासी रंजीत होटल में मैनेजर हैं। उन्होंने रविवार की रात को होटल के गेट के सामने अपनी इको कार खड़ी थी। सोमवार की सुबह पांच बजे कार को गायब पाकर स्टाफ ने मैनेजर ने को सूचना दी। रंजीत के अनुसार उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें चोरों की फुटेज मिली है।
चोर एक कार में आए थे। उसे कुछ दूर खड़ा करने के बाद एक चोर कार से निकला। उसने उनकी ईको कार का गेट खोला और उसे लेकर भाग गया। मामले की जानकारी देने पर पहुंची पुलिस ने ताजगंज इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसमें रमाडा टोल टैक्स पर चोरों द्वारा कार का टोल टैक्स कटाने की पुष्टि हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। मगर, इसके बाद चोर लखनऊ या नोएडा की ओर न जाकर कुबेरपुर पर उतर गए। क्योंकि उन्हें आश्ंका हो गई थी कि इससे पुलिस को उनका रूट पता चल जाएगा। पीड़ित रंजीत ने ताजगंज थाने में अज्ञात चोराें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पांच भाइयों ने रकम एकत्रित करके खरीदी थी
रंजीत ने बताया कि उनके परिवार में यह पहली कार थी। वह पांच भाई हैं, सभी के सहयाेग से कार खरीदी थी। कार चोरी होने से पूरा परिवार दुखी है।