![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-corona_positive_21721176.jpg)
RGA news
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 240 रह गए हैं।
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को तीन मौत और दर्ज हुई थींं। मंगलवार को 13 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 240 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25716 पर। मौत का आंकड़ा 432 पर पहुंच चुका है।
आगरा कोरोना वायरस संक्रमण खत्म हो गया, यह समझने की भूल मत कीजिएगा। नए केसों में जरूर कमी आई है लेकिन मौतें थम नहीं रही हैं। इधर इस बीच पारस अस्पताल का मामला तूल पकड़ गया है। अगर उच्च स्तरीय जांच में यह बात साबित हो जाती है कि 26 अप्रैल को इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के अभाव में 22 लोगों की मौत हुई तो आगरा में कई आला अधिकारियों का नपना तय है क्योंंकि मई के महीने में यहां मौतों के आंकड़े बढ़कर दिखाए गए, शुरुआत में बताया गया कि ये अप्रैल के महीने में हुई थीं, बाद में समायोजित की गईं। लेकिन वे मौतें कब और कहां हुईं, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई। खैर ये तो बाद की बात है। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 13 केस आए थे। सोमवार को 14 मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25716 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में मामूली कमी आई है, ये 240 हो गए हैं। मंगलवार को तीन और मौत होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 432 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25044 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 1004970 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार तक 997265 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.39 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।
02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।
03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक
04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।
05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।
06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।
07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।
08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।