![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-08agcd21_21720991_62633.jpg)
RGA news
मंटोला के हिस्ट्रीशीटर ने किसान से लूटे थे 32 हजार रुपये
फतेहपुर सीकरी पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद पांच जून को हुई थी वारदात पुलिस ने चोरी को लूट में किया था तरमीम
आगरा। किसान से 32 हजार रुपये की लूट का फतेहपुर सीकरी पुलिस मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। लुटेरा मंटोला थाने का हिस्ट्रीशीट है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है। लुटेरे के पास से लूट के 29700 रुपये भी मिले हैं। खास बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। दैनिक जागरण में समाचार के प्रकाशन के बाद पुलिस ने चोरी को लूट में तरमीम किया था
गांव चुरियारी रोड निवासी किसान कल्याण सिंह उर्फ कलुआ से पांच जून को अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने 32 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित किसान अगले दिन एसएसपी मुनिराज से मिला और बताया कि थाने के एक दारोगा ने खाली कागज पर हस्ताक्षर कराकर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। उसके साथ लूट हुई थी। दैनिक जागरण में समाचार का प्रकाश और एसएसपी के आदेश के बाद फतेहपुर सीकरी पुलिस ने इसे लूट में तरमीम किया। पुलिस के मुताबिक वारदात मंटोला निवासी बुरहान उर्फ कैमरा ने की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद हो गई है। पीड़ित किसान ने बदमाश की पहचान कर ली है। पति के दोस्त के साथ बरहन में रह रही थी महिला, दोनों गिरफ्तार
आगरा। एटा के जलेसर से आकर बरहन में रह रहे प्रेमी युगल को मंगलवार को सहपऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को हाथरस ले गई।
एटा के जलेसर के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं। उसके छह वर्ष की बेटी और सात माह का बेटा है। पति ने बताया कि पांच दिन पूर्व दंपती बच्चों के साथ हाथरस के बाजार से खरीदारी करने गए थे। वहां महिला पति व बच्चों को छोड़कर लापता हो गई। पति ने अपने दोस्त और पत्नी के प्रेमी नितेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। नितेश भी शादीशुदा है। उसके डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। मंगलवार सुबह सहपऊ पुलिस और महिला के स्वजन बरहन पहुंचे। यहां एक मकान में किराए पर रह रहे महिला व उसके प्रेमी को दबोच लिया। एसओ बरहन बहादुर सिंह ने बताया कि नितेश और महिला के विरुद्ध सहपऊ थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है।