वृंदावन में आक्सीजन प्लांट का डीएम ने किया शुभारंभ

harshita's picture

RGA news

वृंदावन में आक्सीजन प्लांट का डीएम ने किया शुभारंभ

केशवधाम स्थित डा. हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर शुरू हुआ आक्सीजन प्लांट

वृंदावन: समाजसेवियों की मदद से डा. हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आक्सीजन प्लांट की शुरुआत डीएम नवनीत चहल ने की। जीएलए के कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के सहयोग से स्थापित आक्सीजन प्लांट से अस्पताल के 50 बेडयुक्त कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल के 6 बेडों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है।

केशवधाम स्थित अस्पताल परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए डीएम चहल ने बताया अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी चालू हो गयी है। कहा सामान्य रोगी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। कहा समाजसेवी व जिला प्रशासन द्वारा वृंदावन वासियों को स्वास्थ्य के प्रति बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और कोविड-19 हेतु आक्सीजन की सप्लाई निश्शुल्क की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता ने बताया, जिले में कोरोना के मरीज काफी कम हुए हैं और शीघ्र ही मथुरा जिले को कोरोना मुक्त जिला बनाने का प्रयास है। कहा कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थायें पूर्णरूप से तैयार हैं और हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वृंदावन कोविड-19 की लड़ाई के लिए काफी कारगर बनेगा। उप जिलाधिकारी सदर क्रांति शेखर सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य रविद्र कुमार गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. स्वाती जाडिया, जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकृष्ण अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे। दोपहर को सुस्त, सुबह-शाम टीका लगवाने को भीड़

मथुरा: टीकाकरण को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय में तेज गर्मी के चलते टीकाकरण जरूर सुस्त हो जाता है। लेकिन सुबह-शाम अच्छी खासी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब तक जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक लोग टीका लगवा चुके हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने राया और नीमगांव में बनाए गए टीका केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों से बातचीत की। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को करीब 6200 लोगों ने टीका लगवाया है। जिसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना टीका लगवाने वालों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 56 हजार से अधिक लोगों को दूसरा टीका भी लग चुका है। जिले में 70 से अधिक केंद्रों पर टीका लगाए जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं, इनमें दो जिला महिला अस्पताल और दो वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल में बनाए हैं। जहां अधिक से अधिक महिलाओं को टीका लगवाने के लिए पहुंचने को अपील की गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.