![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-08htc_11_08062021_501-c-1.5_21720960_6112.jpg)
RGA news
बारह किलो गांजे के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा
वाहन चेकिग के दौरान सादाबाद कोतवाली पुलिस को मिली सफलता फरीदाबाद में एक व हाथरस के विभिन्न थानों में दर्ज है 13 मुकदमे।
हाथरस : सादाबाद पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में वह थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। पुलिस ने उसके पास से दो लाख रुपये कीमत का करीब 12 किलो गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली अपाचे मोटर साइकिल बरामद की।
मंगलवार को सादाबाद पुलिस चेकिग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर तस्कर को 12 किलो गांजे के साथ पकड़ लिया। उसकी पहचान मोहसिन निवासी मुकेरखाना, कस्बा सादाबाद के रूप में हुई। इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद हाथरस के विभिन्न थानों व फरीदाबाद में लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सादाबाद का हिस्ट्रीशीटर भी है। सहपऊ में पैसे के लेन
देन को लेकर मारपीट
सहपऊ : क्षेत्र के गांव मानिकपुर जलेसर रोड निवासी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही दो सगे भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह सोमवार की शाम को गांव के बाहर स्थित चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय की ओर जा रहा था। उसी समय उक्त नामजद ने उसे पकड़ लिया और उसके पिताजी पर उनके बकाया 85 रुपये देने के लिए कहा। उसने रुपये देने के लिए जेब में हाथ डाला तो उन्होंने उसे गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे काफी चोटें आईं हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित का रात में ही मेडिकल कराया और उसकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीन को लेकर दो भाइयों में मारपीट
संस, हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव संगीला में दो संगे भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। एक भाई अपनी पत्नी के साथ अलग रहना चाहता है, क्योंकि परिवार में आए दिन क्लेश होती है। इसी के चलते, वह अपना हिस्सा मांग रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।