

RGA news
परास्नातक प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत करने के लिए मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव
विवि की परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति ने स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक प्रथम तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया। जबकि बाकी को प्रोन्नत करने का फैसला लिया। इसके खिलाफ इलाहाबाद युनिवर्सिटी फैमिली पेज के संचालक अंकित द्विवेदी ने इंटरनेट मीडिया पर मोर्चा खोल दिय
प्रयागराज इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (समेत) संघटक कॉलेजों के स्नातक प्रथम वर्ष के अलावा परास्नातक प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत करने की मांग को लेकर मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर दिया। इसके अलावा प्रोन्नत किए गए छात्रों का मानक स्पष्ट करने की मांग को लेकर हो-हल्ला भी किया। हालांकि, परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को इस मसले को परीक्षा समिति की बैठक में रखने का आश्वासन देकर वापस कर दिया।
स्नातक प्रथम और परास्नातक प्रथम व अंतिम सेमेस्टर को प्रोन्नत करने की मांग
इविवि की परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति ने स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक प्रथम तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया। जबकि, बाकी को प्रोन्नत करने का फैसला लिया। इसके खिलाफ इलाहाबाद युनिवर्सिटी फैमिली पेज के संचालक अंकित द्विवेदी ने इंटरनेट मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। ऑनलाइन विरोध के बाद विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े तमाम छात्र मंगलवार दोपहर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद परीक्षा नियंत्रक बाहर निकले और छात्रों की समस्याएं सुनीं। छात्रों ने ज्ञापन देकर मांग उठाया कि अन्य छात्रों की तरह स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक प्रथम तथा अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत किया जाए। इसके अलावा द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने का मानक स्पष्ट किया जाए। साथ ही तृतीय वर्ष के प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को ओवरऑल में 60 फीसद अंक प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा यदि कोई छात्र प्रोन्नत से असंतुष्ट है तो उसे अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। छात्रों ने बैक परीक्षा परिणाम पर असहमति जताते हुए संशोधित परिणाम जारी करने की भी मांग उठाई है। इस दौरान अभिषेक द्विवेदी, शरद शंकर, अक्षय क्रांतिवीर, सत्यम कुशवाहा, अजय पांडेय, वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।
वर्जन
प्रोन्नत से असंतुष्ट कुछ छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय आए थे। उनकी तरफ से ज्ञापन सौंपा गया है। अब इनकी मांगों को परीक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद ही इस मसले पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा।