![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-woman_kidnapped_in_bareilly_21721137.jpg)
RGAन्यूज़
रिश्तेदार के साथ बिशारतगंज से बरेली बाइक से आ रही थी महिला, बाइक पेट्रोल पंप पर छोड़ी।
Woman kidnapped in Bareilly सरेराह दोपहर के समय रविवार को श्यामगंज चौकी के पास से कार सवार दबंग महिला व उसके रिश्तेदार का अपहरण कर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। महिला से चार लाख रुपये वसूल कर देर रात बाइपास पर छोड़कर फरार हो गए
बरेली।Woman kidnapped in Bareilly : सरेराह दोपहर के समय रविवार को श्यामगंज चौकी के पास से कार सवार दबंग महिला व उसके रिश्तेदार का अपहरण कर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। महिला से चार लाख रुपये वसूल कर देर रात दो बजे बाइपास पर छोड़कर फरार हो गए। भाजपा विधायक पप्पू भरतौल को जानकारी होने पर उन्होंने आईजी से पैरवी की। इसके बाद मामले की जांच हाफिजगंज इंस्पेक्टर को दी गई है।
जिले के विशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सीमा रविवार दोपहर अपने एक रिश्तेदार के साथ बरेली आ रही थी। रामगंगा पुल के पास एक गाड़ी ने उनका पीछा करना शुरू किया। इस पर उन्हें लगा कि गांव में जिससे रंजिश चल रही है, वह लोग जान से मारने के लिए पीछा कर रहे हैं। इस पर उन लोगों ने बाइक दौड़ा दी और तीन सौ बेड अस्पताल होते हुए श्यामगंज वाली सड़क पर आ गए।
महिला के अनुसार उन्होंने तय किया कि आगे जो चौकी या थाना मिलेगा वहीं पहुंच जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही कार सवार लोगों ने टक्कर मार कर बाइक गिरा दी। इससे सीमा और उनके रिश्तेदार दोनों गिर गए। इसके बाद कार सवार लोगों ने महिला व उनके रिश्तेदार को उठाकर गाड़ी में डाल लिया और ले गए। इसके बाद महिला से घर से रुपये मंगाने को कहा। जिस पर महिला ने अपने दामाद को फोन कर उससे डेढ़ लाख रुपये नकद मंगाए व ढाई लाख रुपये का चेक दबंगों को दिया।
इसके बाद दबंग रविवार रात ही महिला और उनके रिश्तेदार को बाइपास पर छोड़ कर चले गए। पूरी वारदात तक पुलिस को कोई खबर नहीं लगी। दो दिन बाद महिला के रिश्तेदार ने पूरा बाकया बिथरी चैनपुर विधायक पप्पू भरतौल को बताया। विधायक ने आइजी रमित शर्मा को जानकारी दी। इसके बाद इस मामले की जांच हाफिजगंज इंस्पेक्टर अवनीश कुमार को दी गई। इसके अलावा एक अन्य टीम का गठन कर जांच शुरू कराई गई। हालांकि इंस्पेक्टर हाफिजगंज अवनीश कुमार के मुताबिक अब तक उन्हें जांच नहीं मिली है। जांच मिलने पर आगे कार्रवाई शुरू करेंगे।