बरेली में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

एसएसपी ने युवती की ओर से लगाए आरोपों की जांच के लिए सीओ सिटी को आदेश दिए हैंं।

एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने होटल में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया।इसके बाद युवती ने शादी का दबाव डाला तो मैनेजर ने उससे मिलना छोड़ दिया

बरेली। एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने होटल में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया।इसके बाद युवती ने शादी का दबाव डाला तो मैनेजर ने उससे मिलना छोड़ दिया। फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस बीच युवती को जानकारी मिली कि मैनेजर की दूसरी जगह शादी तय हो गई।इस पर युवती ने फोन किया तो मैनेजर ने गाली-गलौज करके उसेे धमकाया।इस पर युवती ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलकर शिकायत की।एसएसपी ने युवती की ओर से लगाए आरोपों की जांच के लिए सीओ सिटी को आदेश दिए हैंं।

बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि वह पहले आलमगिरीगंज के पास एक होटल में रिसेप्शन पर काम करती थी। वहां से लगभग छह माह पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल लाइंस स्थित एक होटल में काम करने लगी। युवती ने बताया कि वहां उसकी मुलाकात फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले इज्जतनगर रहपुरा चौधरी निवासी एक युवक से हुई थी। उसने पीड़िता से मुलाकात शुरू कर दी और घर आना जाना शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि 25 मई 2020 को युवक से होटल में मिलने गई थी। युवक ने उसे एक होटल में संबंध बनाए।

इसके बाद वह गर्भवती हो गई और इस बात का पता चलने पर आरोपित ने बच्चा की जिम्मेदारी उठाने से मना कर गर्भपात की दवा दिला दी। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई और बाद में परिवार वाले डाक्टर के पास जाकर गर्भपात कराया। इसके बाद आरोपित ने कोई संपर्क नहीं रखा। पीड़िता ने इस मामले में 30 जनवरी को महिला थाने में शिकायत की और आरोपित ने वहां एक साल का शादी का समय मांगा। वह दूसरी जगह शादी कर रहा है। इस मामले में बात करने पर अब आरोपित युवक उसे फोन कर गाली गलौज कर रहा है। युवती ने सोमवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात की।एसएसपी ने सीओ सिटी से मामले की जांच के आदेश दिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.