महिला की हत्या कर बरेली-पीलीभीत बार्डर पर फेंका शव

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

महिला की हत्या कर बरेली-पीलीभीत बार्डर पर फेंका शव

जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बरेली-पीलीभीत बार्डर पर एक महिला की हत्या कर शव नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली। महिला के शव के पैर पर बियर की बोतल का बारकोड चिपका मिला। स्कैन करने पर पता चला कि वह बोतल बरेली के जंक्शन स्थित दुकान से खरीदी ग

बरेलीl: जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बरेली-पीलीभीत बार्डर पर एक महिला की हत्या कर शव नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली। महिला के शव के पैर पर बियर की बोतल का बारकोड चिपका मिला। स्कैन करने पर पता चला कि वह बोतल बरेली के जंक्शन स्थित दुकान से खरीदी गई थी।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बरेली-पीलीभीत बार्डर पर अमीरनगर गांव से कुछ दूरी पर देवहा नदी पुल के पास झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा। महिला के गले पर रस्सी के फंदे के निशान थे। शरीर पर फीरोजी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की पायजामी थी। हाथ में हरे रंग के दो कड़े व पैर में तीन बिछुए थे। सीओ दिलीप सिंह व थानाध्यक्ष क्योलड़िया राजेंद्र सिंह सिरोही ने मौका मुआयना किया। पुलिस को उसके पैर पर एक बारकोड चिपका मिला। स्कैन करके देखा तो वह बियर बोतल का बारकोड निकला। पुलिस ने आबकारी निरीक्षक को मौके पर बुला कर बारकोड की जांच कराई तो पता चला कि बियर की बोतल बरेली के स्टेशन रोड की दुकान से खरीदी गई है। बाद में पुलिस ने आस पड़ोस के ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने सभी थानों में दर्ज हुई गुमशुदगी की जानकारी की। किसी भी थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली। एसओ क्योलड़िया राजेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पहचान होने पर ही कुछ पता चल सकेगा। देर शाम तक पोस्टमार्टम न हो पाने से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शव नदी में फेंकने का था प्रयास

जिस स्थान पर महिला का शव मिला है, वहीं पास में ही नदी भी है। शव के पास से पुलिस को कुछ ईट भी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आसपास चहल पहल बढ़ जाने या किसी के आ जाने से आरोपित शव छोड़ कर चले गए। पहचान के लिए दूसरे जनपदों को भेजी गई फोटो

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। दूसरे जनपदों की पुलिस को फोटो भेजकर भी शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। महिला के शव की शिनाख्त कराई जा रही है। पोस्टमार्टम देर शाम तक हो नहीं सका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को आएगी तब मौत की वजह पता चल सकेगी। महिला की शिनाख्त के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.