RGANews
जिला अस्पताल ने पालीथिन के विरोध में अनूठा अभियान चलाया है। यहां स्टाफ नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को पालीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहा है। मंगलवार से इसकी शुरूआत हुई। इसके साथ ही इमरजेंसी और ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी पालीथिन इस्तेमाल न करने को कहा जा रहा है।
सोमवार से पूरे प्रदेश में पालीथिन बैन कर दी गई है। इसके बाद जिला अस्पताल में भी पालीथिन पर प्रतिबंध लग गया है। यहां स्टाफ पर पालीथिन का इस्तेमाल करने पर मनाही हो गई है। अब मरीजों और तीमारदारों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनको पालीथिन का नुकसान बताने के लिए नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है। इसके जरिये उनको पालीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है।