
RGANews
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को बरेली आएंगे। पीएम मोदी का हवाई जहाज 21 को त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा। यहां से पीएम मोदी हेलीकाप्टर के जरिए शाहजहांपुर की किसान कल्याण रैली में शिरकत करने के लिए रवाना होंगे। पीएम के चेंजओवर के मद्देनजर एसपीजी अफसर आज सुबह बरेली पहुंच जाएंगे। बुधवार शाम को एसपीजी अधिकारी बरेली के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ त्रिशूल एयरबेस पर मीटिंग करेंगे।
पीएम की शाहजहांपुर रैली को लेकर बरेली मंडल में जबरदस्त तैयारी चल रहीं हैं। मंगलवार को सीएम योगी ने शाहजहांपुर में अफसरों के साथ मीटिंग की थी। प्रधानमंत्री का विमान 21 को त्रिशूल एयरबेस पर आया। त्रिशूल से सेना के विशेष हेलीकाप्टर से पीएम शाहजहांपुर जाएंगे। रैली खत्म करने के बाद पीएम वापस त्रिशूल आएंगे। यहां से अपने विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम के चेंजओवर को लेकर बरेली में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सिविल में पुलिस तैनात की गई है। बुधवार को एसपीजी के एआईजी अपनी टीम के साथ बरेली पहुंच जाएंगे। एसपीजी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सुरक्षा को लेकर एयरफोर्स स्टेशन में मीटिंग करेंगे। मीटिंग में एसपीजी के अधिकारी एयरबेस पर पुलिस-प्रशासन के साथ पीडब्ल्यूडी, हेल्थ और बीएसएनएल समेत कई विभागों के अफसरों के साथ रणनीति तैयार करेंगे। डीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम बरेली से ही शाहजहांपुर जाएंगे। आज शाम को त्रिशूल में पीएम के दौरे को लेकर मीटिंग होगी।