गंगा इंस्टा सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक राजेश मोर्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया

Praveen Upadhayay's picture

Chief editor 

बरेली: सच्चो सतराम दास साहेब एसोसिएशन( एसएसडी एनजीओ) के तत्वधान में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक  ब्लू वर्ल्ड पार्टी पॉइंट मे  कुष्ठ आश्रम के सामने डीडी पुरम पर   *गंगा इंस्टा सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राजेश मौर्या एवं उसके परिवार व साथियों की गिरफ्तारी अभी तक ना होने के खिलाफ धरना दिया गया एवं राजेश मौर्य व उसके साथियों के खिलाफ नारेबाजी की एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की FIR अलग अलग नहीं होने पर सभी ने रोष व्यक्त किया प्रदेश अध्यक्ष सुनील खत्री ने कहा कि लगातार उसके मां-बाप की कुशीनगर नगर में उसके चाचा के यहां होने की सूचना मिल रही है और पुलिस वहां पर है अभी फिर भी उन्हें अरेस्टर नहीं कर रही है उसके मां-बाप को  अरेस्ट किया जाए तो उससे राजेश मौर्य भी जहां भी होगा हाजिर होगा शाम को सभी आईजी से मिले और ज्ञापन देकर मांग की कि इस्पेक्टर और पुलिस चौकी इंचार्ज  को सस्पेंड किया जाए उनकी वजह से ही आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं , पीड़ितों ने कहा कि अगर जल्द नहीं गिरफ्तारी हुई तो अनिश्चितकालीन धरने एवं भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा इस मौके पर SSDएनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील खत्री सुदेश गुप्ता  शोभित बाजपेई योगेंद्र सिंह सोनू कुर्मी संदीप मौर्य आनंद कुशवाहा  हाशिम विक्की मौर्य मनोज मौर्य चेतन कुमार श्री अदालत राम मौर्य अनीता मौर्य विजयलक्ष्मी गुप्ता मोहनलाल मौर्य मनोज कुमार गुप्ता सीबी नवानी जी वी के शर्मा जी जावेद खान जी मोहम्मद इसरार शिव कुमार गुप्ता राजीव गुप्ता कैप्टन लक्ष्मी नारायण विजय गौतम बंटी बाजपेई राजकुमार रमेश चंद्र रमेश चंद गुप्ता रमनदीप सिंह प्रवाल कपूर शशांक गंगवार विशेषांक गंगवार बिनोद ड्राइवर जितेंदर ड्राइवर रेनू भसीन अनिल साहू कमल श्रीवास्तव इकराम मोर रस्तोगी जी दीपांशु शर्मा अनिल सिंह जगदीश चंद्र सुरेश मौर्य अरविंद कुमार बीडी गंगवाल प्रबल कपूर राकेश जी विक्की भाई बहेड़ी से आए चेतन मोर्य अवधेश शर्मा मोहम्मद हनीफ नेतराम सागर राजेंद्र सागर राजकुमार रस्तोगी जी सुरेश कुमार विशाल शर्मा मनोज शर्मा विजय मौर्य गुलाटी जी भारत जी छाजन लाल मौर्य सतीश सागर सुधांशु भाई संजू सिंह शोभित शुक्ला सचिन सक्सेना दिलीप श्रीवास्तव अब्दुल खालिद अजय कुमार अरुण कुमार मनोज राजेंद्र सागर राजेंद्र मौर्य शिवम अग्रवाल विनोद कुमार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.