
RGANews
निदा खान को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि फतवे के नाम पर निदा खान को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार निदा के साथ है। धर्मपाल ने कहा कि अगर निदा की ओर से लिखित शिकायत मिली तो सरकार तुगलकी फरमान देने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगी।
बरेली के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह के खिलाफ दरगाह आला हरजत खानदान की बहु निदा खान लड़ाई लड़ रही हैं। उनकी लड़ाई को कमजोर करने के लिए दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता ने निदा को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी कर दिया। इस तरह का फतवा जारी करने का किसी को कानूनी हक नहीं है। धर्म की आड़ में शोषण नहीं किया जा सकता। फतवा जारी करने से पहले मौलाना को कानूनी सलाह लेनी चाहिए। फतवे ने निदा खान के दर्द को और बढ़ा दिया है।
धर्मपाल ने कहा कि निदा तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की आवाज बन चुकी हैं, ऐसे में कुछ लोगों को उनसे तकलीफ हो रही है। निदा खान पर फतवा देने वाले मौलाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। ऐसे फतवों से मौलिक अधिकारों का हनन होता है।
बकौल धर्मपाल, सरकार निदा के साथ है। अगर निदा ने लिखित में मौलाना के खिलाफ शिकायत की तो सरकार कार्रवाई जरूर करेगी। कहा, हम निदा की मदद करना चाहते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। डीएम से भी इस मामले में चर्चा की गई है।