पारस हॉस्पिटल में ऑक्‍सीजन के अभाव में हुई है अगर मौत, 48 घंटे में दर्ज कराएं अपनी शिकायत

harshita's picture

RGA news

पारस हॉस्पिटल में आक्‍सीजन मॉकडिृल प्रकरण में जांच शुरू हो गई है।

एडीएम सिटी से की जा सकती है शिकायत न्यू आगरा पुलिस वीडियो रिलीज होने की करेगी जांच। अस्‍पताल सील किए जाने के बाद डीएम पीएन सिंह का कहना है कि मरीजों को इलाज मिलने में नहीं आएगी कोई कमी।

आगरा आक्सीजन के मॉक ड्रिल में अगर श्री पारस अस्पताल में आपके मरीज या फिर किसी रिश्तेदार की मौत हुई है तो देर न करें। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी या फिर उनके कार्यालय में 48 घंटे के भीतर इसके सुबूत दिए जा सकते हैं। लिखित में इसकी शिकायत करनी होगी। शिकायत के बाद ही जांच होगी। वहीं न्यू आगरा पुलिस मॉक ड्रिल के वीडियो की जांच करेगी। आखिर यह वीडियो किसने तैयार किया और 28 अप्रैल को बने वीडियो को जून में क्याें वायरल किया गया है। इसके पीछे क्या मंशा है।

डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी आक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच कर रही है। इसे लेकर मरीज के तीमारदारों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। अब तक एक ही शिकायत आई है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि श्री पारस अस्पताल को सील कर दिया गया है। मरीजों को एसएन अस्पताल सहित अन्य में भर्ती कराया गया है। मरीजों को इलाज मिलने में कोई कमी नहीं आएगी।

अधिक बिल लेने की हर दिन आ रही हैं शिकायतें: नगर निगम स्थित कोविड कंट्रोल सेंटर में हर दिन दोपहर 12 से दो बजे तक लोक महामारी समिति द्वारा सुनवाई की जाती है। इसमें अधिक बिल लेने की हर दिन शिकायतें पहुंचती हैं। सदस्य और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार द्वारा शिकायतों की जांच के आदेश दिए जाते हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.