श्यामगंज में थोक दुकान पर मारा छापा तो भिड़ा व्यापारी

Raj Bahadur's picture

RGANews

 

नगर निगम की टीम ने श्यामगंज में पॉलिथीन के थोक दुकानदार के यहां छापा मारा तो वह टीम से भिड़ गया। काफी देर विवाद होने के बाद टीम ने यहां से तीन क्विंटल पॉलिथीन जब्त की। दुकानदार पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। मगर इस विवाद के बीच अन्य थोक कारोबारियों ने अपनी दुकानों से पॉलिथीन गायब कर दी। अभियान के दौरान कुल 10.5 हजार रुपये का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया। अजंता स्वीट्स समेत कई कारोबारियों के यहां जांच की गई।

पॉलिथीन के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार शाम नगर निगम की टीम श्यामगंज पहुंची। अजंता स्वीट्स और एके ट्रेडर्स के यहां जांच में पॉलिथीन नहीं मिली। इसके बाद व्यापार मंडल कार्यालय के पास पॉलिथीन के थोक कारोबारी राजीव के यहां छापा मारकर तीन क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई। राजीव ने टीम की कार्रवाई का यह कहकर विरोध किया कि ये पॉलिथीन मार्केट से वापस आई है, इसे बेचा नहीं जा रहा है। मगर टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और गोदाम में रखी करीब तीन क्विंटल पॉलिथीन जब्त कर ली। पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। गाला एजेंसी से भी पॉलिथीन जब्त की गई और दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया। जैनुबुल हुसैन पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कुछ अन्य दुकानों पर भी जुर्माना किया गया।

विवाद में उलझाकर गायब की पॉलिथीन
श्यामगंज में पॉलिथीन के थोक कारोबारी राजीव के यहां कार्रवाई के दौरान विवाद करके टीम को उलझाया गया। इस दौरान टीम करीब आधा घंटा तक वहां फंसी रही और इसका फायदा उठाकर अन्य थोक व्यापारियों ने पॉलिथीन गायब कर दी। निगम टीम जब इन दुकानों पर पहुंची तो पॉलिथीन नहीं मिली।

दर्जन भर विभागों की जिम्मेदारी पर निगम ही कर रहा छापामारी
शासन से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 विभागों के अधिकारियों को छापामारी करने का अधिकार दिया गया है। इसमें जिला प्रशासन से डीएम, एडीएम एवं एसडीएम, स्थानीय निकाय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उपनिदेशक पर्यावरण, सीएमओ एवं चिकित्सा अधीक्षक, जीएसटी अधिकारी, वन विभाग, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, पर्यटन विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक, खाद्य एवं सुरक्षा निरीक्षक, औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हैं। मगर शहर में नगर निगम के अलावा इनमें से किसी विभाग का कोई भी अधिकारी छापामारी नहीं कर रहा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.