

RGA news
सितंबर तक जारी हो सकेगा स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों का परिणाम।
स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन मंगलवार को उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह कहकर छात्रों की चिंता दूर कर दी कि बिना परीक्षा के वे इस दफा तृतीय वर्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे
बरेली, स्नातक के द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी या नहीं। इसको लेकर काफी समय से छात्रों के साथ ही विश्वविद्यालय व कालेज प्रशासन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन, मंगलवार को परीक्षाओं के संबंध हुईं बैठक में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह कहकर छात्रों की चिंता दूर कर दी कि बिना परीक्षा से गुजरे अब वे इस दफा तृतीय वर्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। स्नातक व परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। लेकिन स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।इसमें पास होने पर ही उन्हें तृतीय वर्ष में प्रवेश मिलेगा।
स्नात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विवि के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक के द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होनी है। लेकिन, इसके लिए फिलहाल कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। वहीं इस बार परीक्षा का स्वरुप भी बदला हुआ दिखाई देगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं होंगी। लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रोयोगिक के अंक मिलेंगे। वायवा ऑनलाइन होगा। कुलपतियों को यह तय करने का अधिकार दिया गया है कि प्रश्नों पत्रों का स्वरूप कैसा होगा। लिखित परीक्षा इस बार तीन घंटे की बजाय सिर्फ एक घंटे की ही होंगी। परिणाम सितंबर के पहले सप्ताह तक ही घोषित हो सकेगा।