

RGA news
परीक्षा कार्यक्रम भी बन चुका है, हालांकि अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा
गुरुवार को विवि में परीक्षा समिति की बैठक प्रस्तावित है जिसमें परीक्षाओं संबंधी फैसले पर सभी सदस्य अंतिम मुहर लगा देंगे। विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां भी करा ली गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम भी बन चुका है हालांकि अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा।
कानपुर, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर दूसरे व तीसरे तथा परास्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जाएंगी। विवि के प्रशासनिक अफसरों ने परीक्षाएं कराने को लेकर कुलपति से संवाद किया और सारा खाका खींच लिया गया। गुरुवार को विवि में परीक्षा समिति की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें परीक्षाओं संबंधी फैसले पर सभी सदस्य अंतिम मुहर लगा देंगे। विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां भी करा ली गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम भी बन चुका है, हालांकि अंतिम निर्णय गुरुवार को होगा।
एक माह का मिलेगा समय : विवि के कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने बताया कि परीक्षाएं 15 जुलाई से लेकर पांच अगस्त तक कराने का प्लान है। इस स्थिति में छात्रों को अभी से तैयारी के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मिल जाएगा। वहीं उम्मीद जताई कि 15 जुलाई से सभी गतिविधियां भी बेहतर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिनों दिन हर जिले में कोरोना के केस भी कम हो रहे हैं। इसलिए विवि प्रशासन समय से परीक्षाएं कराकर एक माह में परिणाम जारी कर देगा।
सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा नया सत्र : विवि व संबद्द महाविद्यालयों में सितंबर के दूसरे माह से नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू होना है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में विवि के सामने परीक्षाएं कराने के साथ ही नए सत्र को लेकर भी तैयारियां करना आसान नहीं होगा। सलिए विवि प्रशासन समय से परीक्षाएं कराकर एक माह में परिणाम जारी कर देगा।