यूपी में कोरोना के 98 फीसद संक्रमित स्वस्थ, अब 12,959 सक्रिय केस

harshita's picture

RGA news

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 98 फीसद रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

 उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 98 फीसद रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 709 मरीज मिले और इसी के साथ अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंचा

लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 98 फीसद रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 709 मरीज मिले और इसी के साथ अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच गया। अब तक 16.66 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 2.89 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 5.21 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते करीब 40 दिनों से लगातार मरीजों की संख्या घट रही है। अब सक्रिय केस घटकर 12,959 रह गए हैं। कोरोना के इन रोगियों में से 7,499 मरीज होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज कोविड-19 के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मेडिकल टीमों के द्वारा लोगों की घर-घर जाकर लोगों की तबीयत का हाल लेने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 17.19 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है

अब 24 जिलों में कोरोना के 100 से कम रोगी : यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है। प्रदेश में 24 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 100 से भी कम मरीज हैं। वहीं 10 जिलों में अब 50 से भी कम मरीज रह गए हैं। संक्रमण कम होने के बावजूद अभी भी कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय सख्ती से करने होंगे। दो गज की शारीरिक दूरी व मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। जिन जिलों में कोरोना के 100 से कम मरीज हैं, उनमें बलिया में 51, बदायूं में 58, चंदौली में 63, फर्रुखाबाद में 64, हाथरस में 66, ललितपुर में 69, औरैया में 72, फिरोजाबाद में 74, मीरजापुर में 77, भदोही में 78, बलरामपुर में 79, सीतापुर में 79, अंबेडकरनगर में 81, जालौन में 97, रामपुर में 99, कौशांबी में 10, महोबा में 13, हमीरपुर में 13, कानपुर देहात में 23, चित्रकूट में 23, फतेहपुर में 31, बांदा में 36, श्रावस्ती में 37, कन्नौज में 39 और कासगंज में 45 रोगी हैं।

11 जिलों में लोगों को बरतनी होगी सावधानी : उत्तर प्रदेश में अब सभी जिले अनलाक हो चुके हैं। 600 से कम रोगी होने पर आंशिक कर्फ्यू हटा दिया गया है। ऐसे में 600 के नीचे मरीज रहें, इसके लिए 11 जिलों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। गोरखपुर में 542, लखनऊ में 533, मेरठ में 491, गाजियाबाद में 441, बरेली में 435, वाराणसी में 392, आजमगढ़ में 392, कुशीनगर में 382, मुजफ्फरनगर में 380, सहारनपुर में 374 व प्रयागराज में 373 मरीज हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.