मांग पूरी न होने पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताई नाराजगी, इन जगहों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दि‍या धरना

harshita's picture

RGA news

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्‍न मांगों को लेकर जिलों में धरना व प्रदर्शन किया।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्‍न मांगों को लेकर जिलों में धरना व प्रदर्शन किया। देहरादूनऋषिकेश रुड़की कोटद्वार कर्मचारियों ने धरना दिया और शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। परिषद उत्तराखंड की शाखा ऋषिकेश के सदस्यों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया।

 ऋषिकेश: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने विभिन्‍न मांगों को लेकर जिलों में धरना व प्रदर्शन किया। देहरादून,ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार कर्मचारियों ने धरना दिया और शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की शाखा ऋषिकेश के सदस्यों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया। परिषद का धरना दो दिन चलेगा। देहरादून रोड स्थित परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के समक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दो दिवसीय धरना शुरू किया। परिषद के शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार और शाखा मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले पांच माह से कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

संविदा विशेष श्रेणी चालक परिचालकों को 250 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से कार्यरत मानते हुए इनका भुगतान किया जाना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण मृतक कर्मचारियों को सरकार अग्रिम सहायता प्रदान करें। साथ ही इपीएफ की धनराशि शीघ्र जमा की जाए। परिषद नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में परिवहन निगम को यात्री कर में गत वर्ष की भांति छूट दी जानी चाहिए। कोरोना काल में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को परिवहन निगम में नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन में जय सिंह, आशु कुकरेती, भुवन सेमवाल, ओम प्रकाश मलिक, सहदेव सिंह, अंकित कुमार, आकाश गुप्ता, कलम सिंह, मुकेश बिष्ट, दौलत सिंह कुमाई, राकेश चमोली, रजनी मोहन आदि शामिल हुए।

रुड़की में भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पांच माह से वेतन न मिलने से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को रुड़की बस अड्डे पर प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है बिना वेतन उनके सामने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो 

इसके अलावा मृतक आश्रितों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। वहीं मृतक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देव को का भुगतान आज तक नहीं किया गया है जिसकी वजह से कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोम प्रकाश की अध्यक्षता और महामंत्री संत कुमार त्यागी के संचालन में आयोजित धरने पर हामिद अली, अजय कुमार सैनी, अमरजीत, नरेश कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.