RGA news
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दीप प्रज्जवलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की।
परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में गुरुवार से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन शुरू हो गया। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिये पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार की ओर से पौड़ी चिकित्साधिकारी की देखरेख में पहले से ही चल रहा है।
ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में गुरुवार से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन शुरू हो गया। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिये पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार की ओर से पौड़ी चिकित्साधिकारी की देखरेख में पहले से ही चल रहा है।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. राजीव कुमार एवं सहयोगी टीम ने दीप प्रज्जवलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदिक मंत्रों का उच्चारण कर सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 18 प्लस वैक्सीनेशन के अवसर पर डा. राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी, डा. प्रतिभा, डा. विवेक, मण्डल अध्यक्ष गुरूपाल दत्ता, प्रिंस कुमार, डा. जीपी राठी, प्रेमराज सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।