![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_06_2021-10mth_21_10062021_453_21726813_64153.jpg)
RGA news
सर्राफ से लूटपाट करने वाला दस हजार का इनामी गिरफ्तार
आरोपित से एक तमंचा और लूट के 85 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया
मथुरा: कोतवाली क्षेत्र में करीब एक महीने पहले सर्राफ से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार रात मंडी चौराहे स्थित सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से एक तमंचा और लूट के 85 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति चौराहे पर 17 मार्च को सर्राफ चंद्रेश अग्रवाल से लूटपाट की गई थी। बदमाशों ने नकदी और लाखों रुपये के गहने लूट लिए थे। घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने स्वाट, एसओजी और कोतवाली पुलिस को लगाया था। पुलिस टीम को रात को लूटपाट के मामले में फरार चल रहे हरेश उर्फ कृष्णा रावत निवासी गांव धनैटा थाना बलदेव की मंडी चौराहे के पास लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हरेश को सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के एक साथी आकाश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। एसएसपी ने बताया, आरोपित से एक तमंचा और लूटी नकदी में से 85 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। हरेश की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित था। आरोपित ने थाना मुरसान में चोरी की वारदात की थी। पुलिस टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा, स्वाट प्रभारी अनुज कुमार, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, कृष्णानगर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार, भरतपुर गेट पुलिस चौकी प्रभारी सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार, योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, रामलखन और पवन भाटी शामिल रहे।
सड़क हादसे में महिला की मौत
संवाद सूत्र, सुरीर: कोतवाली क्षेत्र में खैर-टैंटीगांव मार्ग पर कराहरी मोड़ के समीप गुरुवार शाम कैंटर की टक्कर से महिला की मौत हो गई। सुरीर के गांव तुलागढ़ी निवासी महिला अनारदेवी गुरुवार शाम टैंटीगांव से दवा लेकर पड़ोसी युवक नीरज के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं। कराहरी मोड़ समीप कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरने से महिला अनारदेवी (55) पत्नी खजान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया।