
RGANews
दरगाह आला हजरत के उलेमा ने निदा खान को शरीयत से मुखालफत करने पर इस्लाम से खारिज करते हुए फतवा जारी किया था। इस मामले ने दिल्ली और लखनऊ सरकार को हिला दिया है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य जांच पड़ताल के लिए बरेली आए हैं। गुरुवार को टीम के सदस्यों ने डीएम-एसएसपी से रिपोर्ट तलब कर निदा से पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुवार की सुबह सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रुहाना सिद्दीकी और कुंवर इकबाल हैदर ने बरेली पहुंच कर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। निदा प्रकरण के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट मांगी है। डीएम-एसएसपी से आयोग के सदस्यों ने पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली है। इसके बाद सदस्य सीधे निदा खान के आवास पर उनसे पूछताछ करने के लिए रवाना होंगे। इकबाल हैदर ने बताया कि प्रशासनिक पहलुओं को समझने के बाद निदा से पूछताछ करेंगे और उसके बाद दरगाह आला हजरत जाकर वहां के उलेमा से मामले में जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि फतवा देकर इस्लाम से खारिज करना गलत है। फिलहाल हम जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे।