शस्त्रधारी बनें, छह बच्चे पैदा करें हिदू

harshita's picture

RGA news

शस्त्रधारी बनें, छह बच्चे पैदा करें हिदू

गाजियाबाद डासना देवी मंदिर के मंहत नरसिंहानंद का विवादित बयानगोवर्धन पहुंचे महंत ने कहा दुनिया को मिटाने चाहते हैं जेहादी

 गोवर्धन(मथुरा): गाजियाबाद डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि जेहादी दुनिया को मिटाना चाहते हैं। हिदू शस्त्रधारी बनें और पांच-छह बच्चे पैदा करें। अक्सर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले महंत ने इस बार इस्लाम को कैंसर कहकर नया विवाद छेड़ दिया है।

गुरुवार को गोवर्धन के रमणरेती आश्रम पहुंचे महंत ने कहा कि वह देश भर के संतों को जगाने निकले हैं। कहा कि सनातन धर्म की रक्षा होनी चाहिए और हमें मिटाने वाले मिटने चाहिए। श्रीकृष्ण जन्मभूमि, सोमनाथ मंदिर तोड़ने वालों पर हर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए। अफगान और ईरान तक फैली सनातन संस्कृति का फिलहाल एक भी देश नहीं है। कोरोना महामारी से बच जाएंगे, लेकिन इस्लाम नामक कैंसर से बचना मुश्किल है।

मंहत नरसिंहानंद ने कहा कि जब श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया, तो ब्रजवासियों ने भी लाठी-डंडों से सहारा दिया था, ठीक इसी तरह योगी जी का साथ दें। कहा कि हिदू छह-छह बच्चे पैदा करें, वरना 20 साल बाद सरकार जेहादियों की होगी और हिदुओं का कत्लेआम होगा। परशुराम की तरह शस्त्र उठाकर देश को बचाना होगा। आनंद बाबा ने कहा कि हिदुत्व की रक्षा को वह यति नरसिंहानंद सरस्वती का हर कदम पर साथ देंगे।

इससे पहले उन्होंने तलहटी पहुंच गिरिराजजी का दूध से अभिषेक कर विधि-विधान से पूजा की। रमणरेती के महंत हरिओम महाराज और गिरिराज परिक्रमा संरक्षण संगठन के आनंद बाबा ने दुपट्टा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सुवेदानंद, हरिद्वार से कृपानंद, गिरिराज संरक्षण समिति के अध्यक्ष आनंद बाबा, बनवारी, कैप्टन हरिहर शर्मा,परमानंद महाराज, पूरन कौशिक, हरिओम शर्मा एडवोकेट, सियाराम शर्मा, गौतम खंडेलवाल, ओम प्रकाश शर्मा, धीरज कौशिक आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.