![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_06_2021-corona_virus_new_21727050.jpg)
RGA news
आगरा में अनलॉक की अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण के नए केस बढ़ रहे हैं
ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को चार मौत और दर्ज हुई थीं। गुरुवार को 22 नए केस आए थे। एक्टिव केस बढ़कर 238 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25753 पर। मौत का आंकड़ा 439 पर पहुंच चुका है।
आगरा,अनलॉक की अवधि में कोरोना वायरस के नए केस बढ़ रहे हैं, वहीं वीकली लॉकडाउन के दौरान केसों में कमी आ रही है। इससे यह बात साफ है कि बाजारों में संक्रमण फैलने का खतरा अब भी है। साप्ताहिक बंदी इसलिए की जा रही है कि सेनेटाइज कराया जा सके लेकिन असल में कहीं सेनेटाइजेशन होता कहीं दिख नहीं रहा है। गुरुवार को चार मौतें दर्ज हुई थीं। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 22 केस आए थे, इससे पहले बुधवार को 15 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25753 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में मामूली वृद्धि हुई है, ये 238 हो गए हैं। गुरुवार को चार और मौत होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 439 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25076 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 1018903 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार तक 1011414 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर घटकर 97.37 फीसद पर आ चुकी है।
जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।
02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।
03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।
04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।
05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।
06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।
07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।
08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।
09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।
10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।