कोरोना का पावर कमजोर करने के लिए टीके पर जोर, प्रयागराज में रोज आठ हजार से ज्यादा लोग ले रहे डोज

harshita's picture

RGA news

मौसम भी अनुकूल रहने से केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह सुबह से दोपहर तक उमड़ा।

गुरुवार को भी 8469 को टीके लगे इनमें 7915 को पहली और 554 को दूसरी डोज लगी। मौसम भी अनुकूल रहने से केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह सुबह से दोपहर तक उमड़ा। विशेष केंद्रों की संख्या पांच से बढ़ाकर छह कर दी गई है

प्रयागराज, कोरोना वायरस की पॉवर कमजोर करने की ठान चुके संगमनगरी के लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन पर पूरा जोर लगा दिया है। प्रत्येक दिन आठ हजार से अधिक लोग टीके लगवा रहे हैं। गुरुवार को भी 8469 को टीके लगे इनमें 7915 को पहली और 554 को दूसरी डोज लगी। मौसम भी अनुकूल रहने से केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह सुबह से दोपहर तक उमड़ा। विशेष केंद्रों की संख्या पांच से बढ़ाकर छह कर दी गई है। इस बीच ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई जगह से शिकायत आ रही है कि लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं। ऐसे में गांवों में टीम को भेजकर लोगों में टीका लगवाने के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

मेडिकल कालेज परिसर में उमड़ रही सबसे ज्यादा भीड़

टीकाकरण केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से ही लाभार्थियों की कतार लग गई। मेडिकल कालेज परिसर स्थिति टीकाकरण केंद्र में सबसे अधिक भीड़ जुटी क्योंकि वहां 18 से 44 साल वर्ग के लाभार्थियों, 45 साल से अधिक के लाभार्थियों के अलावा महिला स्पेशल केंद्र भी संचालित किया जा रहा है। काल्विन अस्पताल, बेली व डफरिन में भी लाभार्थियों की संख्या अन्य केंद्रों की अपेक्षा अधिक होने से पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाने में अब भी तैनात होना पड़ रहा है। अब तक जिले में कुल 655381 लोग टीके लगवा चुके हैं।

यहां लगे विशेष केंद्र

-जीजीआइसी और डीपी गर्ल्स इंटर कालेज में अभिभावक स्पेशल।

-व्यापार मंडल कार्यस्थल

-जनपद न्यायालय परिसर

-उप्र पॉवर कारपोरेशन

-मेडिकल कालेज में महिला स्पेशल केंद्र

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.