![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_06_2021-house_is_for_sale_21726842.jpg)
RGA news
इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव का मामला, युवती और उसकी मां ने दूसरे संप्रदाय के लोगों पर आरोप।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला और उसकी बेटी ने अपने पड़ोसियों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था। एसएसपी से शिकायत की थी कि दबंगों के भय और आतंक के चलते वह गांव से पलायन को मजबूर
बरेली,थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला और उसकी बेटी ने अपने पड़ोसियों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था। एसएसपी से शिकायत की थी कि दबंगों के भय और आतंक के चलते वह गांव से पलायन को मजबूर हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने देर रात पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हिंदू परिवार की महिला ने उसकी बेटी से दूसरों संप्रदाय के लोगों द्वारा छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने एसएसपी को बताया कि उन लोगों ने घर के बाहर मकान बिकाऊ है भी लिख दिया है। वह लोग धमकी देते हैं कि गांव में नहीं रहने देंगे। एसएसपी ने जांच कराई तो दोनों पक्षों में खेत की सफाई को लेकर विवाद सामने आया। हालांकि एसएसपी ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने महिला की तहरीर पर देर रात ही छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में अनीस, पप्पू, इसरार, इस्तेयार, नाजिम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन वह सभी फरार हैं।
करेली में हुए बवाल के मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज : सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली में दो पक्षों के बीच हुए बवाल में गुरुवार को क्रास रिपोर्ट दर्ज की गई। बुधवार को बिजली के तार को लेकर वर्तमान प्रधान पति व पूर्व प्रधान के बीच विवाद हुआ था। करेली गांव में बिजली के तार डालने को लेकर वर्तमान प्रधान पति जाकिर और पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन के बीच बवाल हुआ और बात मारपीट पर आ गई।
वर्तमान प्रधान के पति जाकिर का आरोप था कि क्षेत्र में पांच सौ मीटर के बिजली के तार जर्जर हैं। इसमें जेई से बात कर तार बदलवाने की बात कही थी और बिजली विभाग ने धोखे से पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन के घर तारों के बंडल रख दिये थे। बुधवार को बिजली विभाग की टीम तार बदलने के लिए पहुंची। पूर्व प्रधान से तार के बंडल देने से मना कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने काम शुरु कराया तो अब्दुल वहाब, मोहम्मद शारिक, हारुन, इकरार, अब्दुल सलाम, जुबैर, रईस अहमद, सरफराज, कफील अहमद, वकील अहमद समेत लगभग 10 लोगों ने हमला कर दिया।
वहीं पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन के भाई अब्दुल साहब का आरोप था कि वह अपने ताऊ के घर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक प्रधान पति जाकिर, ताहिन, नासिर, पप्पू, रईसुद्दीन, वसीम, बबला का बेटा, जमालुद्दीन समेत लगभग आठ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरु कर दी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के मुताबिक इस मामले में गुरुवार को सुभाषनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।