करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

harshita's picture

RGA news

करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के बेलवा बुजुर्ग गांव में शट डाउन लेने के बाद खराबी ठीक करने चढ़ा था पोल पर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों व स्वजन ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन देने पर माने स्वजन उसके बाद जाम हटा

कुशीनगर  शट डाउन लेने के बाद तुर्कपट्टी थाने के बेलवा बुजुर्ग गांव में बुधवार की देर रात पोल पर चढ़कर खराबी ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री (प्राइवेट लाइनमैन) की करंट लगने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह बसडीला पांडेय गांव के सामने कसया-तमकुही मार्ग पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे बाद अधिशासी अभियंता व थानाध्यक्ष ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।

थानाक्षेत्र के गांव बसडीला पांडेय निवासी मुन्ना सिंह प्राइवेट रूप में बिजली का फाल्ट ठीक करते थे। ग्रामीणों के अनुसार रात में आई तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए उन्होंने उपकेंद्र को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। करंट की चपेट में आकर वह नीचे गिर गए, मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद भी पुलिस व विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मार्ग जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा। तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को भेज कर अधिशासी अभियंता को बुलवाया। मृतक आश्रित को पांच लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया उसके बाद जाम समाप्त हुआ। अधिशासी अभियंता व थानाध्यक्ष ने अपने पास से 10-10 हजार रुपये की राहत राशि दी। अधिशासी अभियंता विद्युत एसके गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर विभाग के दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विद्युत सुरक्षा निदेशालय की जांच के बाद पीड़ित स्वजन को पांच लाख मुआवजा दिया जाएगा। थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता का कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अमरेश यादव, सत्येंद्र पांडेय, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, दीपक कुमार, पवन सिंह, राणा सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

रामकोला क्षेत्र के भुइसोहरा में बुधवार की रात मोटर के स्विच में करंट उतरने के कारण नहाने गया बालक झुलस गया। स्वजन उसे रामकोला सीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई। भुइसोहरा के संतोष का 10 वर्षीय पुत्र रचित नहाने के लिए मोटर चलाने गया। जैसे ही स्विच आन किया, करंट की चपेट में आ गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.