RGA news
आठ ग्रामीण क्षेत्र और पांच शहरी क्षेत्रों में टीम भेजकर रैंडम सैंपलिंग कराई
पांच माह में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन भी लगाई जा रही है। अब स्वास्थ्य महकमा आमजन में कोरोना के खिलाफ बनी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे करा रहा है। दूसरे दिन 13 स्थानों पर सर्वे किया गया
कानपुर प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। विगत पांच माह में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन भी लगाई जा रही है। अब स्वास्थ्य महकमा आमजन में कोरोना के खिलाफ बनी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे करा रहा है। दूसरे दिन 13 स्थानों पर सर्वे किया गया, जिसमें आठ ग्रामीण क्षेत्र और पांच शहरी क्षेत्रों में टीम भेजकर रैंडम सैंपलिंग कराई। इस दौरान 312 के सैंपल लिए गए।
यहां से लिए सैंपल : शहरी क्षेत्र में किदवई नगर, हरजिंदर नगर, कैंट, गीता नगर, सर्वोदय नगर और ग्रामीक्ष क्षेत्र में बिल्हौर, बिधनू में दो, कल्याणपुर में दो, सरसौल, शिवराजपुर व घाटमपुर से 24-24 लोगों के सैंपल लिए गए।
पिछले सर्वे के 65 लोगों के लेंगे सैंपल : नोडल अफसर ने बताया कि शुक्रवार को 6 स्थानों पर सीरो सर्वे कराया जाएगा। साथ ही पिछले सीरो सर्वे में 65 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका भी नमूना लिया जाना है, उसमें से 45 से संपर्क हुआ है, शेष नौकरी के सिलसिले में बाहर चले गए हैं।
इनका ये है कहना
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से टीमों ने 312 लोगों के रैंडम सैंपल लिए हैं। इस दौरान सभी की कोरोना की एंटीजन जांच कराई गई, लेकिन कोई संक्रमित नहीं मिला। खून का नमूना भेजकर एंटीबाडी जांच कराई जाएगी, जिससे यह पता चल सके कि कितनों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हुई है।