40 दिन में कोरोना से एक ही परिवार में तीन मौत, प्रियंका ने जताया शोक

harshita's picture

RGA news

40 दिन में कोरोना से एक ही परिवार में तीन मौत, प्रियंका ने जताया शोक

कोरोना ने कई परिवारों को ऐसा जख्म दिया है जो कभी नहीं भर सकेगा। पांडव नगर

मेरठ, कोरोना ने कई परिवारों को ऐसा जख्म दिया है जो कभी नहीं भर सकेगा। पांडव नगर ए ब्लाक निवासी मोरविन डेविड के परिवार में भी कोरोना का कहर टूटा। 40 दिन में कोरोना ने उनके दो भाइयों और एक भतीजे को छीन लिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उप्र प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने भी इस पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

मार्विन डेविड के भाई जॉनसन डेविड का निधन 13 अप्रैल को, एंथोनी लाजरस का 20 अप्रैल को और भतीजे अभिषेक केविन का निधन 23 मई को हुआ था। प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस महानगर प्रभारी नसीम खान ने यह दुखद सूचना दी थी। प्रियंका वाड्रा का शोक संवेदना पत्र गुरुवार को महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने मार्विन डेविड को सौंपा। इस दौरान अखिल कौशिक भी साथ रहे। पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि परिवार के तीन सदस्यों के निधन से दुखी हूं। परिवार वालों के लिए यह असहनीय पीड़ा है।

खरीदारी करनी है तो मास्क लगाकर आएं: कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिली है जिसका असर बाजारों में भी दिखना शुरु हो गया है। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दुकानदार व्यापार कर रहे है। इसके बावजूद भी पुलिस शारीरिक दूरी व मास्क की अनदेखी करने वाले लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। गुरुवार को जनपद में एसपी सिटी समेत तमाम थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क के प्रति लोगों को जागरुक किया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने सदर बाजार, आबूलेन, लालकुर्ती, भगत सिंह मार्केट समेत शहर के मुख्य बाजार के दुकानदारों से अपील की है कि बिना मास्क के खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जाए। अपने-अपने स्तर से कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों को जागरुक करें। पुलिस विभाग भी अपने स्तर से लोगों को जागरुक कर रही है और दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। उसके बाद भी कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं है। बाजारों में बिना मास्क व शारीरिक दूरी की अनदेखी करते हुए खरीदारी की जाती है। उन्होंने बताया कि बाजारों में सघन चेकिग अभियान के दौरान शारीरिक दूरी व मास्क नहीं लगाए कोई व्यापारी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.