![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-11mth_8_11062021_453_21729815_64443.jpg)
RGA news
चिकित्सक के घर डाका, 15 घंटे में पर्दाफाश
लूट का माल और वारदात में इस्तेमाल कार बरामदलुटेरों में हरियाणा और मध्य प्रदेश का एक-एक व्यक्ति शामिल
मथुरा: शहर के द्वारिकापुरी मुहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े चिकित्सक के यहां पड़ी डकैती का पुलिस ने 15 घंटे बाद ही पर्दाफाश कर दिया। गाड़ी नंबर के सहारे पहुंची पुलिस ने घटना के 15 घंटे में ही पांच बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से लूट का माल और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। बदमाशों में दो सगे भाई और उनका एक मामा भी शामिल है।
द्वारिकापुरी निवासी डा. हरीश सोलंकी का कृष्णानगर में क्लीनिक है। गुरुवार दोपहर वह क्लीनिक थे। करीब साढ़े 12 बजे दो युवक द्वारिकापुरी स्थित उनके आवास पर पहुंचे। पार्सल देने के बहाने वह घर में घुस गए। नौकरानी बरखो देवी से पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो दोनों बदमाशों ने हरीश सोलंकी की पत्नी आशा पर पिस्टल तानकर लूटपाट शुरू की। दूसरे कमरे में मौजूद बेटी मेघा और निहारिका आईं, तब तक बदमाश नकदी और हजारों के जेवरात लूटकर भाग निकले।
स्वजन ने बाहर आकर शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। सूचना पर डा. सोलंकी और पुलिस भी पहुंच गई।
पूछताछ में पता चला कि घटना के वक्त घर से कुछ दूरी पर हरियाणा नंबर की एक टाटा टियागो कार खड़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर कार का नंबर ट्रेस किया। यह कार हरियाणा के किसी मुकेश के नाम पंजीकृत है। कार मालिक ने फोन पर पुलिस को बताया कि गोविद नगर स्थित राधेश्याम कालोनी निवासी श्याम सुंदर शर्मा कार मांगकर लाए थे। पुलिस ने श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद श्यामसुंदर के भाई भोला, वृंदावन के छरौरा निवासी उसके मामा हरी शर्मा और उनके साथी राजीव निवासी ग्राम बालौर, झज्जर (हरियाणा), अनिल शर्मा निवासी कंडोली कला, रायसेन (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 15 हजार रुपये, एक हार, दो कंगन बरामद किए हैं। वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बदमाश दो दिन से चिकित्सक के मकान की रेकी कर रहे थे। इनसे वाहनों की दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुईं। पकड़े गए मध्य प्रदेश और हरियाणा के युवक श्याम सुंदर के पहले से संपर्क में थे। चिकित्सक के घर पहले आ चुका था श्यामसुंदर:पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर की मां चिकित्सक के घर पर एक-दो बार पूजा पाठ करने आई थी। श्यामसुंदर भी उसके साथ चिकित्सक के घर आया था। लूट की योजना में उसने अपने भाई भोला और मामा हरी शर्मा के साथ दो अन्य साथियों को शामिल किया। आरोपितों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, स्वाट प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार शामिल रहे।