

RGA news
संक्रमित केस घटे तो बेफ्रिक हो गए शहरवासी
चार मिले कोरोना संक्रमित 16 हो गए स्वस्थ अब जिले में मात्र 150 रह गए हैं एक्टिव केस
मथुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से ब्रजवासी बेफ्रिक होते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोग मास्क व शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि अभी स्वास्थ्य अधिकारी तीसरी लहर आने की बात कह रहे हैं। ऐसे में भी आम आदमी समझने को तैयार नहीं है। जबकि अभी भी जिले में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार को मात्र तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि जिले में 16 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या भी मात्र 150 रह गई है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 20,190 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अब तक हो चुकी है। जिनमें से 19701 लोग स्वस्थ हो गया है, जबकि 339 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मई माह जिले में सबसे खराब रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे अधिक 160 लोगों की एक ही माह में मौत हुई है। आक्सीजन गैस और बेड तक मरीजों को नहीं मिल पाए थे, जिसकी वजह से कई लोगों ने समय से पहले ही दम तोड़ दिया। उस दौरान जरूरत लोगों में कोरोना को लेकर डर दिखाई दे रहा था। कोरोना कर्फ्यू होने की वजह से लोग घरों में भी थे, लेकिन जैसे ही कोरोना कर्फ्यू को हटाया गया है। वैसे ही आम आदमी के मन से कोरोना का डर निकलता जा रहा है। स्थिति अभी नार्मल भी नहीं हुई है। रोज करीब डेढ़ से दो हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिनमें रोज संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। जिससे यह तो साफ हो रहा है कि अभी कोरोना वायरस जिले में जड़ से खत्म नही हुआ है। पहले चरण में आए संक्रमण के बाद भी ब्रजवासी इसी तरह की गलती कर बैठे थे, जिसकी वजह से दूसरी लहर का सामना करना पड़ा है। एक बार फिर ब्रजवासी पहली जैसी भूल कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है। जिसे स्वास्थ्य अधिकारी बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। फिर भी आम आदमी समझने को तैयार नहीं हो रहा है। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें। जिनके टीका लग चुका है। वह भी सतर्कता जरूर बरतें।