

RGA news
चंडीगढ़ को जल्द ही वैक्सीन की 20 हजार डोज और मिलेगी।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक शहर के हर एक नागरिक का टीकाकरण कर शहर को कोविड फ्री सिटी बना दिया जाए। इस लक्ष्य के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
चंडीगढ़, केंद्र से चंडीगढ़ को कोविशील्ड वैक्सीन की 23,500 डोज मिली। जल्द ही 20 हजार वैक्सीन की और डोज मिलेगी। 15 जून तक शहर के सरकारी अस्पतालों में कुल 76 स्लॉट टीकाकरण के लिए खाली पड़े हैं। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए यह वैक्सीन की डोज रिजर्व रखी जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक शहर के हर एक नागरिक का टीकाकरण कर शहर को कोविड फ्री सिटी बना दिया जाए। इस लक्ष्य के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
बीते शुक्रवार को 5,640 लोगों ने टीकाकरण कराया। 18 से 44 साल की उम्र के 4,960 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 3,95,028 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 24,949 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,491 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,771 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,279 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के अब तक 83,028 लोग वैक्सीन की पहली डोज और आठ लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।
विभाग ने 45 से 60 साल की उम्र के 1,11,361 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 13,289 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 77,303 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 33,549 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 35,679 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 24,949 यानी 69.93 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। इसके अलावा 30,154 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 22,771 यानी 75.52 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।