

RGA news
शहीद की यादगार के निर्माण कार्य का शिक्षा मंत्री ने लिया जायजा
शहीद ऊधम सिंह के शहर सुनाम में बनाए जा रहे मेमोरियल के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिगला डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर दामन बाजवा कांग्रेस हलका इंचार्ज सुनाम डायरेक्टर टूरिज्म व चीफ इंजीनियर ने जायजा
सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : शहीद ऊधम सिंह के शहर सुनाम में बनाए जा रहे मेमोरियल के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिगला, डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर, दामन बाजवा कांग्रेस हलका इंचार्ज सुनाम, डायरेक्टर टूरिज्म व चीफ इंजीनियर ने जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के मेमोरियल का काम मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के दिशानिर्देश अनुसार पूरे जोरों से चल रहा है। दामन बाजवा ने कहा कि सुनाम शहर के निवासियों से किए वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। तहसीलदार सुनाम कुलदीप सिंह, निशान सिंह टोनी नगर कौंसिल प्रधान सुनाम, करणवीर बब्बू आदि उपस्थित थे।