![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-black_fungus_21730335.jpg)
RGA news
जिले में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण घट रहा है जबकि म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में म्यूकरमायकोसिस संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की उम्र 58 साल बताई जा रही है।
लुधियाना जिले में कोरोना संक्रमण घट रहा है, जबकि म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में म्यूकरमायकोसिस संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की उम्र 58 साल बताई जा रही है।मरीज के ब्रेन तक इंफेक्शन चली गई थी। वहीं दूसरी तरफ सीएमसी अस्पताल और सिविल अस्पताल में म्यूकरमायकोसिस के दो मरीज भर्ती हुए। इनमें से एक ही उम्र 49 साल व दूसरे की 52 साल है।
जिले में म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के 109 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 55 मरीज लुधियाना से संबंधित हैं, जबकि 54 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इनमें डीएमसी अस्पताल में इस समय म्यूकरमायकोसिस के 41 मरीज, दीप अस्पताल में 23 मरीज, सीएमसी अस्पताल में 22 मरीज, एसपीएस अस्पताल में 11 मरीज, ओसवाल अस्पताल में 4 मरीज, सिविल अस्पताल में तीन मरीज और दीपक अस्पताल में एक की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक म्यूकरमायकोसिस पीड़ित 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 7 लुधियाना और नौ दूसरे जिलों के रहने वाले थे।
क्या है ब्लैक फंगस ?
म्यूकरमायकोसिस एक तरह का काफी दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। इसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है। म्यूकरमायकोसिस इंफेक्शन दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई के आंखों की रोशनी चली जाती है वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती है। अगर इसे समय रहते कंट्रोल न किया गया तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दवा पर हैं जो पर्यावरणीय रोगजनकों से लड़ने की उनकी क्षमता को कम करता है।