वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें

harshita's picture

RGA news

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें

 खटीमा उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने शनिवार को तहसील सभागार में मुस्लिम उलेमा एवं कोटेदारों से की अपील।

 खटीमा: उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने शनिवार को तहसील सभागार में मुस्लिम उलेमा एवं कोटेदारों के साथ बैठक की। कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, हर हाल में लगवाएं। प्रशासन ने पूर्व में इस्लामनगर में दो बार शिविर लगाए परंतु टीकाकरण शून्य रहा। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मुस्लिम व जनजाति बहुल क्षेत्रों में लोग टीका लगाने से कतरा रहे है। पूर्व में एसडीएम बिष्ट ने जनजाति गांवों के कोटेदारों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा था। एसडीएम ने बताया कि इस्लामनगर, शहरी, ग्रामीण, मस्जिदों के इमामों, वार्ड सदस्यों, कोटेदारों से मस्जिदवार रोस्टर तैयार कर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने हैं। इमाम टीकाकरण लगाने के बाद अपनी फोटो मस्जिदों के गेट पर लगा लोगों को जागरुक करें। इस मौके पर सीएमएस डा. सुषमा नेगी, ब्लाक कोरोना नोडल अधिकारी डा. सुनीता रतूड़ी, पूर्ति निरीक्षक हयात सिंह बुंगला, मौलाना शराफत, अब्दुल वासित, मो. शाहिद रजा, मुकीम रजा, मंजूर अली, मो. आलम, नफीस अंसारी, जेपी सिंह, बाबू अंसारी, अकबर हुसैन आदि मौजूद थे

--------- गांवों में लग रहे शिविर

खटीमा: स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण एवं सैंपलिंग के लिए गांव-गांव शिविर लगा रही है। नागरिक अस्पताल कोरोना नोडल अधिकारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि अब तक 45 आयु वर्ग से अधिक के 29953 लोग पहली डोज ले चुके हैं। यह जनसंख्या के आधार पर 45 प्रतिशत है। 18 आयु वर्ग से ऊपर के 5978 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

दिव्यागों के लिए हो विशेष व्यवस्था

जासं, बाजपुर : भाजपा नेता गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को ज्ञापन देकर प्रत्येक विकासखंड के अस्पतालों में दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की है। कहा कि दिव्यांगों को शिविर तक आने-जाने में सहायक की आवश्यकता होती है। ऐसे में शिविरों में सभी लोग नहीं पहुंच सकते हैं। इससे कई दिव्यांग टीकाकरण से वंचित हो जा रहे हैं। ऐसे में दिव्यांगों के लिए कोई एक दिन तय न होकर रोजाना ही वैक्सीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.