![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-flood_21730729.jpg)
RGA news
दरभंंगा में बाढ़़ से निपटने के लिए चल रही तैयारी।
सीओ ने बताया कि बाढ़ सहायता राशि प्रदान करने के लिए संपूर्ति पोर्टल पर नाम अद्यतन करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इस कार्य में सभी 12 सीआरसीसी एवं 250 शिक्षक लगे हुए हैं।
दरभंगा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सह केवटी के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने प्रखंड सभागार में बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने कई आवश्यक निर्देश सीओ अजीत कुमार झा को दिया। सीओ ने बताया कि बाढ़ सहायता राशि प्रदान करने के लिए संपूर्ति पोर्टल पर नाम अद्यतन करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इस कार्य में सभी 12 सीआरसीसी एवं 250 शिक्षक लगे हुए हैं। बताया कि कुल 70223 डाटा में से अब तक 35686 डाटा सत्यापित होकर लोड हो चुका है। तीन सरकारी नाव हैं, जो चलने योग्य है। निदेशक सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र की बांधों की स्थिति की भी बड़े बारीकी से समीक्षा की। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे-केवटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. निर्मल कुमार लाल ने बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित दवा के संबंध में व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुभचंद्र झा ने पशु दवा और पशुचारा के संबंध में निदेशक सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर 18 से 44 वर्ष तक व 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए चल रहे कोविड-19 का टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी सीआई सुधीर कुमार सिंह के अलावा सर्वेक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त सीआरसीसी व शिक्षक मौजूद थे।