![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
द्वारका के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
RGA न्यूज वृंदावन-मथुरा
मथुरा: द्वारका के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राम मंदिर बनवाना नहीं चाहती है। वो आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर के नाम पर सत्ता पाना चाहती है।
स्वरूपानंद सरस्वती ने संसद में दिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में राहुल ने पप्पू कहने का विरोध नहीं बल्कि भाजपा की नीतियों का विरोध किया।
चातुर्मास प्रवास के लिए वृंदावन आए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। वो यहां पहली बार चातुर्मास व्रत के लिए आए हैं। चातुर्मास 27 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रज की इस पावन भूमि में भगवान का स्मरण जीव को न केवल भक्ति और मोक्ष प्रदान करता है बल्कि शक्ति और शांति भी देता है। स्वरूपानंद सरस्वती रमणरेती मार्ग स्थित डालमिया हाउस में ठहरे हैं।