

RGA news
सात दिन में 56 मिले संक्रमित, 24 की हुई मौत
मई में सबसे अधिक संक्रमण से मरने वालों की हुई है पुष्टिजिले में 20 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित
मथुरा: कोरोना संक्रमण की दर थम जरूर गई है, लेकिन सरकारी रिकार्ड में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं हो रही है। पहले की तरह तीन-चार मरीज रोज मर रहे हैं। इसकी पुष्टि हम नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग का पोर्टल कर रहा है। पोर्टल की मानें तो पिछले एक सप्ताह में मात्र 56 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि जिम्मेदारों को कहना है कि पूर्व में हुई मौतों के बारे में पोर्टल पर अब जानकारी होने के साथ अपडेट किया जा रहा है।
एक जून से बाजार खुल गया है। सरकार की ओर से घोषित किए गया कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है। लेकिन आम आदमी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने को तैयार नहीं हैं, जबकि जिले में मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर वर्ग का व्यक्ति त्राहि-त्राहि मचा चुकी है। मई में 160 लोगों की मौत हो गई है। यह तो सरकारी रिकार्ड में दर्ज हैं, इसके अलावा यमुना के ध्रुव घाट पर तो संक्रमण से मरने वालों की संख्या रोज 20 से 30 दर्ज की गई है। मई में ही 400 से 500 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन पुष्टि हो रही थी। जिसकी वजह से जिले में अब तक 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें 339 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है, जबकि 150 एक्टिव केस हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मुनीष पौरुष का कहना है कि होम आइसोलेट मरीजों की मौत पूर्व में हो गई थी, लेकिन उस दौरान जानकारी नहीं हो पाई थी। इसलिए अब जिनकी जानकारी हो रही है। उन्हें पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है, जबकि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है।
तारीख-कुल मौत-कुल संक्रमित मिले मरीज
05 जून-04-10
06 जून-02-22
07 जून-03-03
08 जून-05-08
09 जून-05-04
10 जून-01-06
11 जून-01-03
11 जून-03-03