हरदोई रेलवे स्टेशन पर रोकी गई अवध असम एक्सप्रेस, जानिये कितनी देर रोकी गई ट्रेन, क्या रही वजह

harshita's picture

RGA news

रेलवे इंजीनियरिंग अनुभाग के मुताबिक संडीला स्टेशन पर सुबह 10.45 बजे से शाम 3.45 तक ब्लॉक रहा।

 संडीला स्टेशन के पास इंटरलकिंग कार्य के चलते अप व डाउन लाइन पर पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया था। जिसके चलते अवध असम एक्सप्रेस को हरदोई स्टेशन पर रोका गया। जबकि मालगाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया।

बरेली, संडीला स्टेशन के पास इंटरलकिंग कार्य के चलते अप व डाउन लाइन पर पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया था। जिसके चलते अवध असम एक्सप्रेस को हरदोई स्टेशन पर रोका गया। जबकि मालगाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे इंजीनियरिंग अनुभाग के मुताबिक संडीला स्टेशन पर सुबह 10.45 बजे से शाम 3.45 तक ब्लॉक रहा। अप दिशा में 4.05 बजे तक 05910 अवध असम स्पेशल को गुजारा गया।

जबकि डाउन लाइन पर मालगाड़ी गुजारी गई। दिन में ट्रेनें कम होने के कारण संचालन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मंडल के अवसंरचना एवं तकनीकी क्षेत्र में सुधार के क्रम में संडीला स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग (माइक्रो प्रोसेसर आधारित) की कमीशनिंग की गई। पहले इस स्टेशन पर मैकेनिकल इंटरलाकिंग थी। अब सेंट्रलाइज्ड आपरेशन होने से समय की बचत होगी।

बरेली से त्रिपुरा के लिए हुआ मसूर की दाल का लदान : मुरादाबाद मंडल में मालभाड़े की ऑनलाइन भुगतान की शुरुआत शनिवार को हुई। मंडल की प्रवर वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बरेली से पीसमील लोडिंग के अंतर्गत 64 टन मसूर दाल जिरिनिया (जेआरएनए) त्रिपुरा के लिए एक बीसीएनए में लोड की गई। जिसके मालभाड़े का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। माल भाड़े की ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से माल भेजने वाले ग्राहकों व रेलवे दोनों को लाभ मिलेगा। कम डॉक्यूमेंटेशन तथा भुगतान अतिशीघ्र होगा। साथ ही अब डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाने और जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।ऑनलाइन भुगतान से काम हो जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.