![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_06_2021-cheating_case_in_bareilly_21733093.jpg)
RGA news
शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर जयशंकर मिश्रा ने उसके 61 हजार 66 रुपये हड़प लिए।
शेयर बाजार में रुपये लगवाने के नाम पर युवक की रकम हड़प ली गई। पुलिस ने वीर सावरकर नगर अंबिका बिहार कॉलोनी के रहने वाले आरोपित जयशंकर मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली, शेयर बाजार में रुपये लगवाने के नाम पर युवक की रकम हड़प ली गई। मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने वीर सावरकर नगर अंबिका बिहार कॉलोनी के रहने वाले आरोपित जयशंकर मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एके अग्रवाल कंपनी के संचालक अरूण कुमार अग्रवाल ने बताया कि शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने के नाम पर जयशंकर मिश्रा ने उसके 61 हजार 66 रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर देने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला डॉक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज : सिविल लाइंस की रहने वाली युवती ने महिला डॉक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने युवती ने बताया कि उनके पति द्वारा महिला डॉक्टर के डॉक्टर पति के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी के चलते डॉक्टर की पत्नी उसे मार देना चाहती हैं। बताया कि 22 मई को शाम सवा सात बजे के करीब वह घर के अंदर गार्डन पथ में टहल रही थी। तभी महिला डॉक्टर ने जान से मारने की नीयत से उन पर अपनी तेज रफ्तार कार चढ़ाने की कोशिश की। जैसे-तैसे जान बचाकर युवती भागी। मामले की जानकारी चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज जुगमेंद्र बालियान को दी। इस पर चौकी इंचार्ज ने पूछा कि आपके पास इसके क्या सुबूत हैं। इस पर बताया कि मेरी सास और मेरी कर्मचारी ने यह देखा और वह तुरंत भागते हुए बाहर आए। युवती की तहरीर पर महिला डॉक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।