![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_06_2021-cmteerath_21733487.jpg)
RGA news
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पाकिस्तान के दिल की बात केवल कांग्रेसी नेता ही समझ सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर उत्तराखंड में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के दिल की बात केवल कांग्रेसी नेता ही समझ सकते हैंहै
देहरादून: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के संबंध में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर उत्तराखंड में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के दिल की बात केवल कांग्रेसी नेता ही समझ सकते हैं। इसीलिए पाकिस्तान और कांग्रेस नेताओं के स्वर एक समान होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि वह देश के साथ है या फिर देश विरोधियों के।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इंटरनेट मीडिया में जारी अपनी पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जितना दर्द पाकिस्तान को है, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस नेताओं को है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश विरोधी और तुष्टिकरण की रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि जम्मू-कश्मीर का विकास हो और वहां शांति व खुशहाली बनी रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कांग्रेस के किसी नेता ने देश के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी की हो। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने अनेक बार देश के खिलाफ बोला है और बोलने वालों का साथ भी दिया है।