RGA news
छत काटकर परचून की दुकान से उड़ा ले गए माल
खेरागढ़ के नगला कमाल चौराहे की घटना व्यापारियों में आक्रोश पर्दाफाश करने की मांग
आगरा। परचून की दुकान की छत काटकर चोर 25 हजार का माल और गल्ले से 10 हजार रुपये उड़ा ले गए। सुबह जानकारी पर व्यापारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। उन्होंने पुलिस पर रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
खेरागढ़ निवासी नरेश की नगला कमाल चौराहे पर परचून की दुकान है। रविवार सुबह नरेश दुकान पर पहुंचे तो अंदर का हाल देख उनके होश उड़ गए। दुकान की छत कटी हुई थी और अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने छत काटकर प्रवेश किया और दुकान में रखा करीब 25 हजार रुपये का माल और गल्ले से 10 हजार रुपये ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। डाग स्क्वाड को भी बुला लिया गया। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी की तीन घटनाओं का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
चोरी की घटना से गुस्साए व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं लेकिन पुलिस किसी का भी पर्दाफाश नहीं कर पा रही। पूर्व में राकेश की दर्जी की दुकान, रामनाथ बघेल और निकेश की परचून की दुकान में भी नकब लगाकर चोरी की घटना हुई लेकिन पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। क्षेत्रीय व्यापारियों ने पुलिस से घटनाओं के अनावरण की मांग की है। डीसीएम से ले जाए जा रहे पशु मुक्त कराए, छह गिरफ्तार
आगरा। डीसीएम में पशुओं को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कौरई टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान डीसीएम को रुकवा लिया। पकड़े गए छह आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फतेहपुर सीकरी थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि डीसीएम में छह भैंस और दो पड्डों के हाथ पैर बंधे हुए थे। वे मरणासन्न अवस्था में थे। उन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। डीसीएम में से सलीम, शानु, रहीस, शाहरुख, काले निवासीगण किरावली और दिनेश कुमार निवासी बरारा, मलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में सलीम, शानु और रहीस सगे भाई हैं। फोटो ड्डद्दष्स्त्र 132 खेरागढ़ के नगला कमाल पर नकब लगाकर की गई चोरी।