भ्रष्टाचार के आरोप में हवलदार बर्खास्त, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Raj Bahadur's picture

RGANews

सिरसा - हरियाणा में सिरसा जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हामिद अख्तर ने रिश्वत के एक मामले में हवलदार रामकुमार को नौकरी से बर्खास्त करने के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि बर्खास्त पुलिस कर्मी रामकुमार ने बडागुढ़़ा थाने में तैनाती के दौरान 12 दिसंबर 2012 को दर्ज एक मामले में फतेहपुरिया नियामतखां गांव निवासी प्रहलाद से मोटर साइकिल की सुपरदारी के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांगी थी तथा बाद में सतर्कता ब्यूरो ने उसे यह राशि लेते हुए 16 मार्च 2016 को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 

आरोपी हवलदार को दोषी करार देते हुए सिरसा अदालत द्वारा उसे पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। एसपी ने अदालत के फैसले के बाद रामकुमार को नौकरी से बर्खास्त करने के अलावा डबवाली थाना के एएसआई दलीप सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, चौटाला पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, डिंग थाना के सब इंस्पेक्टर गोपाला राम, सदर थाना सिरसा के सब इंस्पेक्टर भूप सिंह और जमाल पुलिस चौकी के हवलदार सुनील कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन सिरसा भेज दिया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.