खुला बाजार, कोविड-19 नियमों की उड़ी धज्जियां

harshita's picture

RGA न्यूज़

खुला बाजार, कोविड-19 नियमों की उड़ी धज्जियां

मंडी चौराहा पर एक-एक किमी लंबा लगे जाम में घंटों फंसे रहे लोग शारीरिक दूरी तो दूर यहां बिना मास्क के घूमते रहते हैं लोग

मथुरा:- 60 घंटे की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को बाजार आम दिनों की तरह खुला तो लोगों ने कोविड-19 की गाइड लाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाई। आम आदमी न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था और नहीं मुंह पर मास्क दिखाई दे रहा था। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि अभी 15 दिन पहले तक ब्रज में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है। हर कोई अपनी मस्ती में झूमकर चलते हुए चल रहा था।

सोमवार को सुबह से ही सड़कों पर भीड़ देखने को मिली। हालांकि बाजार सुबह दस बजे के बाद खुलना शुरू हुआ था, लेकिन दिन में तेज धूप रहने की वजह से आम आदमी अपने छोटे-छोटे कार्यों को सुबह से ही निपटाने के लिए घर से निकलने लग जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, सब्जी और फल मंडी के आसपास भीड़ होती है, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में सुबह से ही जाम के हालात बनना शुरू हो जाते हैं। मंडी चौराहा पर चारों ओर एक-एक किमी लंबी वाहनों की कतार लग जाती है। यहां यह आलम सुबह दस से 11 बजे तक रहता है। यहां गर्मी का तेज कहें या फिर लोगों के मन से निकला कोरोना का खौफ। अधिकांश लोग बिना मास्क के देखे जाते हैं। शारीरिक दूरी का पालन करना तो दूर की बात है। ठीक इसी तरह से होली गेट, कृष्णा नगर, धौली प्याऊ, डीग गेट, चौक बाजार में भी दिनभर लोग इस तरह से देखे गए कि जैसे कोरोना संक्रमण बीते सालों की बात हो।

सैनिटाइजर का नहीं किया जा रहा प्रयोग : शहर के अधिकांश दुकानदार भी अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को भूल गए हैं। जब सरकार की ओर से कोरोना क‌र्फ्यू घोषित कर रखा था। उस दौरान व्यापारी गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकानदारी करने की अपील करते थे, लेकिन जब सरकार ने कोरोना क‌र्फ्यू को हटा दिया है, तो वह अपनी मनमर्जी पर उतारू हो गए हैं। यहां न तो थर्मल स्क्रीनर का प्रयोग किया जा रहा है और नहीं सैनिटाइजर का। ठेले वाले भी शारीरिक दूरी का नहीं कर रहे पालन: शहर में प्रमुख बाजार से लेकर गली मुहल्ले तक ठेले वाले फेरी लगाते रहते हैं। यह दिन में सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं। फिर भी यह भीड़ एकत्रित होने पर उनसे दूरी बनाकर रहने को नहीं कहते। गलियों में तो महिलाएं ही फल व सब्जी विक्रेता को कई बार इस तरह से घेर लेती हैं कि हवा भी पास न हो। इस दौरान अगर कोई संक्रमित व्यक्ति एक के संपर्क में आ गया तो वह दूसरों को भी अपनी चपेट में ले लेगा। फिर भी कोई समझने को तैयार नहीं है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.