वाराणसी के होटल में ठहरे हैदराबाद के ठेकेदार ने खुद को मारी गोली 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बनारस 

वाराणसी के  बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित होटल सिल्क सिटी में कमरा नंबर 1126 में ठहरे हैदराबाद से आए ठेकेदार मनोज कुमार रेड्डी (38) ने मंगलवार की रात अवैध पिस्टल से दाई कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मनोज के कमरे से पुलिस ने अवैध पिस्टल, एक खोखा, एक कारतूस, दो मोबाइल, शराब की बोतलें, दो-तीन खाली ग्लास, सिगरेट के पैकेट और पानी की बोतलें बरामद की हैं। मनोज के परिजनों द्वारा उसके दोस्त राहुल को दी गई जानकारी के अनुसार वो अवसाद ग्रस्त था। वहीं, मनोज के साथ होटल बुक कराने वाली उसकी महिला मित्र पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना की रेनू कलिता का कहीं पता नहीं लगा।

नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया के ठेकेदार मनोज और रेनू कलिता ने सोमवार की रात 11:55 बजे होटल सिल्क सिटी में कमरा लिया। होटल स्टाफ के अनुसार रेनू कलिता मंगलवार की सुबह के बाद नहीं दिखाई दी। इस दौरान मनोज पूरे दिन कमरे में रहा और उसका दोस्त राहुल सहित पांच लोग आए।

पांचों लोगों ने साथ ही शराब पी और शाम छह बजे के लगभग चले गए। राहुल के अनुसार मनोज के परिजनों का 7:30 बजे के लगभग उसके पास फोन आया कि वो अवसाद ग्रस्त है, उसे होटल जाकर देखो। राहुल भाग कर होटल आया और मनोज के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला।

होटल स्टॉफ से संपर्क करने पर मास्टर की से मनोज के कमरे का दरवाजा खोला गया तो वह बिस्तर पर निढाल पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। होटल स्टॉफ की सूचना पर कैंट पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र की।

इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दरवाजा बंद था और उसकी चाबी अंदर ही मिली है। होटल के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों के आने और साथ कमरा बुक कराने वाली युवती से पूछताछ कर मामले को स्पष्ट किया जाएगा।

दोस्त न आता तो ना पता चल पाता किसी को

 होटल सिल्क सिटी में ठहरे ठेकेदार मनोज कुमार रेड्डी मंगलवार की शाम आत्महत्या करने से पहले शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ कमरे के अंदर-बाहर कई बार आया गया। कैंट पुलिस ने होटल के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली तो यह जानकारी हुई। इस दौरान मनोज मोबाइल से किसी से बातचीत भी कर रहा था।

सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि गोली चलने की आवाज पूरे होटल में किसी को नहीं सुनाई दी। पुलिस के अनुसार यदि राहुल नहीं आता तो शायद घटना के बारे में बुधवार की सुबह ही पता लग पाता। मनोज के पास अवैध पिस्टल कहां से आई, पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है।

जांच के दौरान सामने आया कि हैदराबाद से दर्शन-पूजन के लिए मनोज हवाई जहाज से सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट आया था। ऐसे में उसे अवैध पिस्टल बनारस में ही मिली होगी। यह पता लगा कि मनोज शहर में दोे-तीन दिन से आया हुआ था।
मनोज के दोस्त राहुल ने बताया कि उसके परिजनों के अनुसार वो यहां का कामकाज समेट कर विदेश में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था। मनोज को मंगलवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट से हैदराबाद जाना था लेकिन उसने टिकट कैंसल करा दिया था। उधर, कैंट पुलिस की सूचना पर मनोज के परिजन हैदराबाद से बनारस के लिए रवाना हो गए हैैं।
रेनू का पता लगा रही पुलिस, खंगाली जा रही कॉल डिटेल
मनोज के साथ कमरा लेकर ठहरी रेनू कलिता कब गई, पुलिस होटल के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल कर इसका पता लगा रही है। रेनू ने जो आईडी प्रूफ होटल में दिया था उसके अनुसार वो शादीशुदा है। आईडी प्रूफ पर दिए गए पते और मनोज के मोबाइल की मदद से पुलिस रेनू से संपर्क करने में जुटी हुई थी। उधर, मनोज ने आत्महत्या से पहले किससे और क्या बात की, उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालकर इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उधर, भारी संख्या में पुलिस देख होटल में ठहरे लोग सहमे नजर आए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.