संतकबीर नगर में बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत- प्रधान न्यायाधीश समेत नौ घायल

harshita's picture

RGA न्यूज़

संतकबीर नगर में हादसे के बाद क्षत‍िग्रस्‍त कार। 

यूपी के संतकबीर नगर में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक न्‍यायाधीश के साथ नौ लोग घायल हो गए। घायलों को संतकबीर नगर में प्रारंभिक इलाज के बाद बाबा राघव दास मेडिकल कालेज रेफर कर द‍िया गया है।

संतकबीर नगर, गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के समीप मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे दो कार आपस में टकरा गई। इस घटना में अर्टीगा कार के चालक व इसमें बैठी एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बिहार के प्रधान न्यायाधीश समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया।

ऐसे हुई दुर्घटना

अंबेडकरनगर जनपद के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय व 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय नीले रंग की क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे। यह कार तेज रफ्तार में जा रही थी। वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे। हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई। इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गई। इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गोरखपुर रेफर क‍िए गए सभी घायल

सूचना मिलने पर कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय सहयोग पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। यूपी-112 के पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना में अर्टीगा चालक मो. वाहिद व इस कार में बैठी मुनिषा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं क्रेटा कार में सवार प्रधान न्यायाधीश समेत चार तथा अर्टीगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। यहां के डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर इन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.